VIDEO: नुरुल हसन की अजीब हरकत से बांग्लादेश को भुगतना पड़ा खामियाजा, न्यूज़ीलैंड को फ्री में मिले 5 रन

 


तीसरे वनडे के दौरान बांग्लादेश ए(Bangladesh A) के विकेटकीपर नुरुल हसन(Nurul Hasan) ने एक ऐसी गलती कर दी, जो शायद क्रिकेट इतिहास में कम ही देखने को मिलती है। उनकी पोजिशनिंग के चलते मैदान पर रखा हेलमेट नियमों के शिकंजे में आ गया और न्यूज़ीलैंड ए(New Zealand A) को बिना एक भी गेंद खेले फ्री में 5 रन मिल गए।

क्रिकेट में फील्डिंग प्लेसमेंट और विकेटकीपर की सजगता बहुत मायने रखती है, लेकिन जब विकेटकीपर ही अपनी जगह छोड़ दे, तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही देखने को मिला सिलहट में खेले गए बांग्लादेश ए और न्यूज़ीलैंड ए के बीच तीसरे वनडे में।

मैच के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के विकेटकीपर और कप्तान नुरुल हसन ने विकेट के पीछे खड़े रहने के बजाय खुद को फर्स्ट स्लिप के करीब खड़ा कर दिया। सामने से तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन बॉलिंग कर रहे थे। गेंद ऑफ स्टंप से बाहर फेंकी गई, जिसे बल्लेबाज़ रीस मारीयू ने छोड़ दिया।

VIDEO:

अब हुआ असली ड्रामा। गेंद सीधी जाकर स्टंप्स के पीछे ज़मीन पर रखे एक हेलमेट से जा टकराई। ये हेलमेट बांग्लादेश की फील्डिंग टीम का था। नियम (MCC Law 28.3) के मुताबिक अगर गेंद मैदान पर पड़े फील्डिंग साइड के किसी हेलमेट से टकराती है, तो बल्लेबाज़ी टीम को तुरंत 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलते हैं इसलिए अंपायर ने बिना देरी किए न्यूज़ीलैंड ए को 5 रन दे दिए

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने जमकर मज़े लिए और बांग्लादेश की इस गलती को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि, न्यूज़ीलैंड ए ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया, लेकिन बांग्लादेश ए पहले ही सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर चुका था। इसलिए ये जीत सिर्फ न्यूज़ीलैंड के लिए तसल्ली भर रही।

0/Post a Comment/Comments