Shubman Gill Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो कि उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। दरअसल, इस वीडियो में शुभमन गिल अपनी एक फैन गर्ल का दिल तोड़ते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन गर्ल शुभमन गिल को देखकर उनके साथ एक सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर करती है। फैन गर्ल सेल्फी लेने के लिए गिल के पास जाती है और उन्हें कई बार 'प्लीज सर एक सेल्फी, प्लीज सर एक सेल्फी' कहकर फोटो लेने की कोशिश करती है। लेकिन इस दौरान शुभमन गिल पूरी तरह से फैन गर्ल को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और सीधे-सीधे चलते जाते हैं।
कुल मिलाकर फैन गर्ल को शुभमन गिल के साथ कोई फोटो नहीं मिलता जिसके बाद वो उदास चेहरे के साथ वहां से चली जाती है। यही वज़ह सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस शुभमन गिल को उनकी इस हरकत पर जमकर फटकार लगा रहे हैं। आप फैंस के रिएक्शन नीचे देख सकते हो।Luck is not in a mood to be with her guess 😕 💔 pic.twitter.com/IcjD3bZJLj
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) May 11, 2025
बात करें अगर मौजूदा समय में शुभमन गिल के क्रिकेट प्रदर्शन की तो वो इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बैटिंग से धमाल मचा रहे हैं। आलम ये है कि ये 25 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में अब तक 11 मैच खेलकर 50.80 की औसत से 508 रन ठोक चुका है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि वो IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी कर रहे हैं उनकी लीडरशिप में टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर 11 मैचों में 8 जीत, 3 हार और 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो अपनी कैप्टेंसी में गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट का चैंपियन बना पाते हैं या नहीं।सुन @ShubmanGill इतना बड़ा खिलाड़ी नहीं है तू।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) May 11, 2025
जो ऐसे चल रहा है,जैसे @Cristiano बन गया है तू।
अगर कोई बच्ची एक सेल्फ़ी लेना चाह रही थी तो अगर एक सेकंड रुक जाता तो कुछ घीस नहीं जाती।
बच्चे भी पागल है जो ऐसे D ग्रेड के खिलाड़ी के साथ सेल्फ़ी लेते है। pic.twitter.com/LDyTEUo2SC
एक टिप्पणी भेजें