'जो जब करना था किया, अब मुझे कुछ...', Zaheer Khan से ये क्या बोले Rohit Sharma? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके सामने आने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले MI के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हिटमैन का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच खलबली मच गई है।

दरअसल, रोहित शर्मा का ये वीडियो खुद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा मेंटर जहीर खान के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए हैं। यहां वो कहते हैं, 'जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है।' आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।

गौरतलब है कि हिटमैन के मुंह से ये शब्द तब सुनने को मिले हैं जब वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए संघर्ष कर रहे हैं। हिटमैन ने आईपीएल 2025 में अब तक MI के लिए शुरुआती तीनों ही मैच खेले हैं जिसमें वो 7 की बेहद खराब औसत और सिर्फ 105 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बना पाए हैं। यही वज़ह है रोहित के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बवाल मचा दिया है। आपको ये भी बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स के अनुसार रोहित का ये वीडियो MI के अकाउंट से पहले भी साझा किया गया था जो कि वायरल होने के बाद डिलीट कर दिया गया। हालांकि कुछ ही देर बाद वो फिर से पोस्ट किया गया।

बात करें अगर आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की तो वो फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर अपने शुरुआती तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ छठे पायदान पर है। उनका नेट रन रेट +0.309 है, वहीं एक जीत के बाद उनके पास दो पॉइंट्स हैं। गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर पंजाब किंग्स अपने शुरुआती दो मैचों में दो जीत और 4 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर यानी पहले पायदान पर विराजमान है।


0/Post a Comment/Comments