WATCH: ऋषभ पंत की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट से ठीक होने के बाद स्टार पेसर की टीम में एंट्री

 


लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम इस समय तीन मैचों में दो हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। अभी तक खेले गए तीन मैचों में टीम की बैटिंग ने तो दम दिखाया है लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी कमज़ोर नजर आई है लेकिन अब टीम के चौथे मुकाबले से पहले उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। 

स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम में शामिल हो गए हैं। ये मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। चोटिल गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही लखनऊ के लिए ये काफी अच्छी खबर है।मोहसिन खान पहले ही सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है।

टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले से पहले एलएसजी ने सोशल मीडिया पर आकाश दीप के टीम में शामिल होने की एक क्लिप शेयर की है। जो इस समय काफी वायरल भी हो रही है।

आकाश दीप बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए) में मुंबई इंडियंस (एमआई) के जसप्रीत बुमराह के साथ रिहैबिलिटेशन कर रहे थे। स्टार तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद से मैदान से बाहर हैं। दिसंबर 2024 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी। आकाश दीप आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी में LSG की तीसरी सबसे महंगी पिक थी।

फ्रैंचाइज़ी ने मौजूदा सीज़न के लिए उन पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए। आकाश दीप ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुल आठ मैच खेले और 45.57 की औसत और 11.67 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए। उन्होंने पिछले सीज़न में आरसीबी के लिए सिर्फ़ एक मैच खेला था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस सीजन में लखनऊ के लिए क्या इम्पैक्ट छोड़ पाते हैं।

0/Post a Comment/Comments