VIDEO: चमीरा का बाउंड्री पर चमत्कार, स्टार्क की गेंद पर हवा में डाइव लगाकर पकड़ा सीजन का सबसे जबरदस्त कैच

 


आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दुश्मंथा चमीरा(Dushmantha Chameera) ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। मिशेल स्टार्क( Mitchell Starc) की गेंद पर अनुकूल रॉय( Anukul Roy) ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन चमीरा ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए दो हाथों से शानदार डाइविंग कैच लपक लिया।

कोलकाता की पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन वह गेंद फुलटॉस बन गई। अनुकूल रॉय, जो इस सीजन में पहली बार खेल रहे थे, ने उस गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश की।

लेकिन जैसे ही गेंद हवा में गई, चमीरा बाउंड्री पर अचानक प्रकट हुए और डाइव लगाकर दोनों हाथों से गेंद को थाम लिया। मैदान पर मौजूद दर्शकों और साथी खिलाड़ियों ने चमीरा के इस कैच पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंजा दिया।

इस शानदार कैच से अनुकूल रॉय खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। इस कैच के बाद गेंदबाज स्टार्क का चेहरा खुशी से खिल उठा, वहीं चमीरा की फुर्ती और फील्डिंग को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना मिल रही है।

यहां देखिए VIDEO:

मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/9 का स्कोर खड़ा किया। नरेन, गुरबाज़ और रघुवंशी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन आखिरी ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज़ों ने वापसी की। स्टार्क ने 3, जबकि अक्षर और विप्राज ने 2-2 विकेट झटके।

टीमें इस मैच के लिए
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा।

0/Post a Comment/Comments