
लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर मिलते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले 16वें मैच से पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर को मज़ेदार बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। मुंबई इंडियंस ने इस बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा को एलएसजी के शार्दुल ठाकुर और मेंटर ज़हीर खान के साथ मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया।
ठाकुर ने जब रोहित को देखा, तो उन्होंने एक चुटीली टिप्पणी करते हुए कहा, "रोहित शर्मा एक ही जन को देखने आते हैं, द लॉर्ड।"
शार्दुल की ये बात सुनकर रोहित भी हंसने लगे और बोले, "खुद को ही लॉर्ड बोल रहा है।"
Lovely to meet 𝙏𝙝𝙚 𝙇𝙤𝙧𝙙 & 𝙈𝙧. 𝙆𝙝𝙖𝙣 😂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #LSGvMI [Rohit Sharma] pic.twitter.com/pTDdh0Uwh1
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
इस दौरान शार्दुल ने ये भी खुलासा किया कि ये निकनेम रोहित ने ही उन्हें दिया है। ठाकुर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन एलएसजी के मोहसिन खान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया और अभी तक वो शानदार फॉर्म में नजर आए हैं।
अब तक, उन्होंने तीन मैचों में कुल छह विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने सीजन का पहला गेम जीतने में मदद करने के लिए चार विकेट लिए। दूसरी ओर, रोहित ने इस सीजन में बल्ले से संघर्ष किया है। मुंबई के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए, उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में केवल 21 रन बनाए हैं। पांच बार की चैंपियन को उम्मीद होगी कि रोहित पिछले सीजन को भूलकर इस सीजन बल्ले से अच्छे फॉर्म में लौट आएं।
मुंबई की टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय हार्दिक पांड्या की टीम पॉजीटिव नेट रनरेट के कारण अंक तालिका में छठे स्थान पर है और वो चाहेंगे कि पिछले मैच में मिली जीत के बाद वो इस मूमेंटम को बरकरार रखें।
एक टिप्पणी भेजें