IPL 2025: गुस्से से लाल हुए शुभमन गिल, अंपायर से बीच मैदान में हुई लड़ाई, जानिए क्या है पूरा मामला

 


Shubman Gill: आज शनिवार को आईपीएल 2025 का दो मैच खेला जाना है। तपती धुप में पहला मुकाबला खेला गया। इस दौरान मैदान में तापमान के साथ-साथ खिलाड़ियों का पारा भी बढ़ते हुए देखा गया। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया।

मुकाबले के दौरान जैसे जैसे मौसम का तापमान बढ़ता गया वैसे ही GT के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का पारा बढ़ता गया। गुजरात ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। सबकुछ सही चल रहा था तभी कप्तान शुभमन गिल और अंपायर के बीच नोकझोक हो गया।

फील्ड पर खड़े अंपायर से लड़ पड़े Shubman Gill

अहमदाबाद में गर्मी का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दोपहर खेले जा रहे मैचों के दौरान खिलाड़ियों का पारा बढ़ना तो लाजमी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के 19 ओवर के खत्म होते ही अंपायर ने स्लो ओवर रेट के लिए एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज के घेरे में लाने को कह दिया।

यह बात कप्तान गिल को सही नहीं लगी और उन्होंने अपना आपा खो दिया। गिल ने फील्ड पर खड़े अंपायर अक्षय तोतरे और केयूर केलकर से बात करने गए और यह बात विवाद में बदल गया।

ईशांत जानबूझकर धीरे धीरे मैदान से बाहर गए

अंपायर की निर्णय पर शुभमन गिल ने अपना तर्क समझाना चाहा। उनका कहना था कि ईशांत ने अपना स्पेल पूरा करने के बाद बाहर गए और इम्पैक्ट प्लेयर के आने में समय लगा इसलिए पेनाल्टी ना लगाई जाए। अंपायर ने इस बात से सहमति न जताते हुए कहा कि इशांत जानबूझकर धीरे धीरे मैदान से बाहर गए हैं। इस वजह से खेल में देरी हुई है।

इस बहस के दौरान शुभमन गिल के साथ साथ आशीष नेहरा भी नाराज नज़र आएं। उनका भी कहना था कि पायर ज्यादती कर रहे है। लेकिन यह भूल चुके थे कि मैदान पर अंपायर का फैसला ही अंतिम फैसला होता है।

अंपायर के बाद सुदर्शन से भिड़े Shubman Gill

दिल्ली की बल्लेबाजी ख़त्म होने के बाद गुजरात की तरफ से शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आएं। लेकिन उनके चेहरे पर अंपायर से झगड़े का साइड इफेक्ट साफ़ नज़र आ रहा था। इस साइड इफेक्ट का नतीजा उन्हें दूसरे ओवर में भुगतना पड़ा। जैसे ही दूसरा ओवर शुरू हुआ गिल ने गेंद को मिड विकेट पर ही भागना शुरु कर दिया जबकि गेंद फील्डर के हाथ में ही थी।

ऐसे में गिल के साथ खेल रहे साई सुदर्शन ने भागने से मना कर दिया और तब तक वह रनआउट हो गए। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त कप्तान गिल साई सुदर्शन से भी बहस करने लग गए।

0/Post a Comment/Comments