Womens Tri-Nation Series 2025 IND vs SA Highlights: भारतीय महिला टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। जहां विमेंस ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इसमें भारत और श्रीलंका के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम भी है। 29 अप्रैल को इस ट्राई सीरीज का दूसरा मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसे भारत जीतने में सफल रहा। इस जीत में स्नेह राणा (Sneh Rana) ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
IND vs SA हाइलाइट्स
- भारतीय महिला टीम की पारी
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए विमेंस ट्राई सीरीज के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 15 रन से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 276 रन बनाए। प्रतिका रावल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 78 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। स्मृति मंधाना ने 36 और हरलीन देओल ने 29 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 41 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 32 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 9 रन जोड़े।
साउथ अफ्रीका की तरफ से मसाबाता क्लास और अयाबोंगा खाका को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वो भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाईं। - साउथ अफ्रीकी महिला टीम की पारी
रन चेज में साउथ अफ्रीका ने दमदार कोशिश की। तजमिन ब्रिट्स ने शानदार 109 रन बनाए और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन स्नेह राणा (Sneh Rana) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और भारत को मैच में बढ़त दिलाई। दीप्ति शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर 1 विकेट लिया।
स्नेह राणा (Sneh Rana) के साथ भारतीय टीम की इस बेहतरीन गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.2 ओवर में 261 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके कारण भारत यह मैच 15 रन से जीतने में सफल रहा।
Sneh Rana के आगे घुटने टेके साउथ अफ्रीकी टीम
स्नेहा राणा (Sneh Rana) ने अपने स्पेल में साउथ अफ्रीकी टीम को 43 रन दिए। लेकिन वो 4.30 की इकॉनमी से 5 विकेट लेने में सफल रहीं। अपनी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से स्नेहा इस मैच की "प्लेयर ऑफ द मैच" भी बनीं। इस ट्राई सीरीज में स्नेहा राणा (Sneh Rana) विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें