IPL से भारत को मिल चुका है एक और उमरान मलिक, 150+ KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर अब टीम इंडिया में करेगा एंट्री

 


हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ी की पहचान होती है, जो अपने प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित करने का काम करते हैं और बहुत जल्द खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका भी मिल जाता है। इस वक्त देखा जाए तो एक ऐसा ही खिलाड़ी निकलकर सामने आया है जिसने अपनी गेंदबाजी रफ्तार से एक बार फिर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

अब यह भी माना जा रहा है कि बहुत जल्द इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है जिसके अंदर उमरान मलिक की छवि झलकती है।

IPL: भारत को मिला एक और रफ्तार का सौदागर

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं जम्मू कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वसीम बशीर है जिन्होंने इस वक्त अपनी गेंदबाजी रफ्तार से तहलका मचा दिया है। दरअसल उनकी गेंद की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की है जिनका सामना अच्छे-अच्छे बल्लेबाज नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को अभी तक आईपीएल (IPL) में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने का मौका नहीं मिला है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस खिलाड़ी को बतौर नेट गेंदबाज शामिल जरूर किया है लेकिन अभी मैदान पर इन्हें खेलने के लिए एक भी मैच में उतारा नहीं गया लेकिन अब माना जा रहा है कि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए वक्त बदलने वाला है, जिसे बहुत जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिलेगी। इस खिलाड़ी को आईपीएल (IPL) की कई फ्रेंचाइजी ने ट्रायल के लिए जरूर बुलाया लेकिन अब तक उन्हें मनचाहा फल नहीं मिल पाया।

सीधे टीम इंडिया में करेंगे एंट्री

वसीम बशीर को भले ही इस बार अपने प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने का मौका आईपीएल (IPL) में ना मिला हो लेकिन अब सीधे वह टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए तैयार है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां वसीम बशीर को अगस्त के महीने में होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम में मौका मिल सकता है।

हालांकि अभी मैनेजमेंट ने आधिकारिक रूप से टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह बीसीसीआई को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। इनके अंदर उमरान मलिक की तरह ही गेंदबाजी करने और अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को मुश्किल में डालने की क्षमता नजर आती है।

0/Post a Comment/Comments