Heated Exchange between Rajasthan Royals Players: आईपीएल 2025 के 47वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। मुकाबले में राजस्थान के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस मैच के दौरान राजस्थान के दो खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपस में ही भिड़े Rajasthan Royals के खिलाड़ी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान के कप्तान रियान पराग तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच बात यहां तक बढ़ गई कि बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड को बीच-बचाव करना पड़ा।
हाथापाई की आ सकती थी नौबत (Rajasthan Royals)
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेन बॉन्ड ने पहले तुषार देशपांडे को अलग किया और फिर वह रियाग पराग को दूर ले गए। इस दौरान वह रियान से कुछ बात भी करते दिखे। बीच-बचाव के कारण बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी, नहीं तो हाथापाई की नौबत आ सकती थी। यह घटना टाइम आउट के दौरान हुई। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि किस बात पर दोनों के बीच गुस्सा-गर्मी देखने को मिली।
Riyan Parag Fight with Tushar deshpande in Live match #gtvsrr #riyanparag #ipl2025 pic.twitter.com/GSBqiv5mwT
— Shiva Shukla (@ShivamS89577455) April 28, 2025
200 से बड़ा रन चेज करते हुए राजस्थान ने एकतरफा जीता मैच
Riyan Parag Fight with Tushar deshpande in Live match #gtvsrr #riyanparag #ipl2025 pic.twitter.com/GSBqiv5mwT
— Shiva Shukla (@ShivamS89577455) April 28, 2025बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 209/4 रन बोर्ड पर लगाए। इस बड़े टोटल को देखकर लगा कि राजस्थान के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान ने सिर्फ 15.5 ओवर में 212/2 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम की इस एकतरफा जीत में 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने अहम योगदान दिया। वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
एक टिप्पणी भेजें