WPL 2025: बेकार गई ब्रंट की तूफानी पारी, RCB ने बिगाड़ा MI का खेल; डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने का टूटा सपना

 


WPL 2025 MI vs RCB Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया। इस हार के साथ मुंबई का डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने का सपना भी चूर हो गया। रन चेज करते हुए मुंबई के लिए नेट साइवर ब्रंट ने शानदार पारी खेलकर 35 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन स्कोर किए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी।

मुंबई का डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने का सपना हुआ चूर

इस हार के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्ताना वाली मुंबई इंडियंस की टीम 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर ही रह गई, जिसके साथ उनका डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चूर हो गया।

पहले ही बाहर हो चुकी थी आरसीबी (WPL 2025)

बता दें कि आरसीबी टूर्नामेंट से पहले ही एलिमिनेट हो चुकी थी। टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस का भी खेल बिगाड़ दिया।

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 199/3 रन बोर्ड पर लगाए थे।

रन चेज में फ्लॉप हुई मुंबई इंडियंस

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस को ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने पहला विकेट 27 रन के स्कोर पर हीली मैथ्यूज (19) के रूप में गंवा दिया। फिर टीम को दूसरा झटका 38 रन के स्कोर पर अमेलिया केर (09) के रूप में लगा। इसके बाद टीम ने तीसरा विकेट 78 रन पर, चौथा 129 रन पर और पांचवां 134 रन के स्कोर पर गंवाया।

इसी तरह टीम ने लगातार विकेट गंवाने जारी रखे। आगे बढ़ते हुए टीम 20 ओवर में 188/9 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई को मुकाबले में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

0/Post a Comment/Comments