मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस के ट्रेनिंग कैंप में मंगलवार, 11 मार्च को एक यादगार एंट्री की। सिराज स्कूटर चलाते हुए कैंप में पहुंचे और उनके साथ पीछे फ्रेंचाइज़ी का एक स्टाफ सदस्य बैठा हुआ था। सिराज ने अपने ट्रेडमार्क दाढ़ी और स्टाइलिश सनग्लासेज़ में एंट्री ली और मैदान में मौजूद खिलाड़ियों से गर्मजोशी से मुलाकात कि प्रसिद्ध कृष्णा और जयंत यादव से। कैंप में पहुंचते ही फ्रेंचाइज़ी के हेड कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा ने सिराज का गले लगाकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि यह मोहम्मद सिराज का गुजरात टाइटंस के लिए पहला सीजन होगा। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद से की थी और उसके बाद सात सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे। हालांकि, आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी नहीं किया। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
हाल ही में खत्म हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिराज को भारत की मुख्य टीम में जगह नहीं मिली थी। वह नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिससे उन्हें जरूर निराशा हुई होगी। अब सिराज की नजरें आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन पर हैं। गुजरात टाइटंस की टीम इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में एक नई शुरुआत करने जा रही है। टीम का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। पिछले सीजन में टीम आठवें स्थान पर रही थी और इस बार टॉप पर लौटने का इरादा लेकर मैदान में उतरेगी।
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड आईपीएल 2025: शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, मानव सूथार, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, जेराल्ड कोएट्ज़ी, अर्शद खान, गुर्नूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स।
एक टिप्पणी भेजें