दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है – केएल राहुल टीम में लौट आए हैं। हाल ही में पिता बने राहुल ने पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन अब वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने पहले ही मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, और अब राहुल की वापसी से टीम और मजबूत नजर आ रही है।
टीम का माहौल भी काफी शानदार दिख रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मिडिया में शेयर है, जिसमें खिलाड़ी 'टीम डिनर' का मजा लेते नजर आए। केएल राहुल ऑल-ब्लैक लुक में काफी खुश नजर आए और उनका मूड भी हल्का-फुल्का दिखा। उन्होंने रैंप वॉक कर सभी को एंटरटेन किया और टीम मेंटर केविन पीटरसन की मजेदार तरीके से नकल भी उतारी।
वीडियो में कई प्रेरणादायक भाषण भी सुनने को मिले, जहां अक्षर पटेल और अशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी जोश से भरे दिखे। साथ ही, विदेशी खिलाड़ियों के लिए जर्सी डिस्ट्रीब्यूशन का भी आयोजन हुआ, जिसमें मिशेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस को शानदार अंदाज में टीम में वेलकम किया गया।
आप भी देखिए VIDEO:
दिल्ली कैपिटल्स की नजर अब अगले मुकाबले पर है, जहां उनका सामना 30 मार्च को शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। पहले मैच में टीम ने 200+ का लक्ष्य हासिल कर दिखाया कि वे किसी भी चुनौती से पीछे हटने वाले नहीं हैं। अशुतोष शर्मा और डेब्यूटेंट विप्राज निगम की बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई थी, और अब देखना होगा कि अगले मुकाबले में टीम क्या कमाल दिखाती है।From ramp walks to inspirational speeches 🤩
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 26, 2025
Our first team dinner had everything 💙❤️ pic.twitter.com/1OeliUtsXO
एक टिप्पणी भेजें