"LIVE मैच में जेमी ओवरटन का बड़ा झूठ पकड़ा गया! Ultra-Edge ने रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को बचाया – देखें वायरल VIDEO"

 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बीते शनिवार, 1 मार्च को पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) की भिड़ंत हुई जहां एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां साउथ अफ्रीकी बैटर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को अल्ट्रा-एज ने बचाया और इंग्लिश बॉलर का झूठ पकड़ा। अगर ये तकनीक इस्तेमाल नहीं होती तो शायद ड्यूसेन बेवज़ह ही आउट दिए जा सकते थे।

ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर जेमी ओवरटन करने आए थे जिनकी पहली ही बॉल पर हेनरिक क्लासेन ने एक तेज स्ट्रेट शॉट खेला था। ये शॉट इतना सीधा था कि बॉल बैट से टकराने के बाद सीधा नॉन स्ट्राइकर की तरफ विकेट पर जाकर लगी।

इसके बाद होना क्या था, जेमी ओवरटन ने बैटर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन के रन आउट होने की अपील कर दी। ओवरटन का कहना था कि विकेट पर टकराने से पहले बॉल उनके पैर से लगा था जिस वजह से नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बैटर ड्यूसेन जो कि क्रीज से बाहर निकल गए था, वो आउट है। ऐसे में ओवरटन की अपील पर मैदानी अंपायर से थर्ड अंपायर से आखिरी फैसला बनाने के लिए मदद मांगी।

इसके बाद जो हुआ, वो शायद इससे पहले क्रिकेट फैंस ने देखा नहीं होगा। दरअसल, यहां अल्ट्रा-एज तकनीक की मदद ली गई जिससे ये पता लगाया जा सके कि जब बॉल ओवरटन के जूते के पास से गुजरी तो वो उससे टकराई थी या नहीं। यहां से ये साफ हो गया कि जूते और बॉल का कोई संपर्क नहीं हुआ था, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने बैटर को नॉट करार दे दिया।

ऐसे में ये भी साफ है कि अगर अल्ट्रा-एज नहीं होता तो शायद बैटर को बेवज़ह ही आउट दिया जाता और ओवरटन की झूठी अपील काम आ जाती है। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ड्यूसेन ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 87 बॉल पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन ने कराची में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद वो 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाए और महज़ 38.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

इसके जवाब में हेनरिक क्लासेन (64) और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (72*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने महज़ 29.1 ओवर में महज़ 3 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से जीत प्राप्त कर ली। इसी के साथ उनकी सेमीफाइनल मैच के लिए जगह भी पक्की हो गई।

0/Post a Comment/Comments