एक तरफ आईपीएल (IPL) खेला जा रहा है, जिसमें दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर देखा एक क्रिकेटर पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है, जिनकी सारी संपत्ति को सरकार ने जप्त कर लिया है. लगातार अदालत द्वारा जारी किए गए आदेश को नजरअंदाज करने के बाद खिलाड़ी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैं, जिनके खिलाफ बांग्लादेश की एक अदालत ने संपत्ति जप्त करने का आदेश दिया है. ढाका की एक अदालत ने 4.15 करोड़ बांग्लादेशी टका यानी कि करीब 2.92 करोड रुपए के धोखाधड़ी के मामले में शाकिब अल हसन के खिलाफ यह कार्रवाई की है. उन पर आरोप है कि उनकी कंपनी का एक चेक बाउंस हो गया था और अदालत में पेश नहीं होने के कारण उनके खिलाफ यह फैसला लिया गया. इससे पहले जनवरी में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
बांग्लादेश से गायब हैं शाकिब अल हसन
2024 से ही शाकिब अल हसन बांग्लादेश से बाहर रह रहे हैं. दरअसल उनकी कंपनी एग्रो फार्म लिमिटेड के एक चेक के बाउंस होने के कारण उनके खिलाफ यह कानूनी कार्रवाई की गई है. अदालत द्वारा पहले भी उन्हें पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने यह बात नहीं मानी, तब जाकर अदालत ने उनकी संपत्ति को जप्त करने का आदेश दिया है. शाकिब अल हसन के साथ-साथ उनकी कंपनी के कुछ अन्य डायरेक्टर पर भी आरोप लगाए गए.
विधायक भी रह चुके हैं शाकिब
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शाकिब अल हसन तानाशाह पूर्व नेता शेख हसीना की पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं जिन्हे पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह में उखाड़ फेंका गया था और वह हेलीकॉप्टर से पड़ोसी भारत भाग गई थी. हसीना के साथ उनके संबंधों ने उन्हें जनता के गुस्से का निशाना बनाया. बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 एकदिवसीय और 129 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 712 विकेट दर्ज है.
एक टिप्पणी भेजें