IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. पहले देखा जाए तो सभी फ्रेंचाइजी ने अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी बीच देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग के कप्तान को लेकर काफी चर्चा चल रही है और माना जा रहा है कि इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी जा सकती है.
आपको बता दे कि जब से पिछले सीजन से ऋतुराज गायकवाड को चेन्नई सुपर किंग ने टीम का कप्तान बनाया है तब से लगातार देखा जा रहा है कि वह सिर्फ टीम में केवल नाम के कप्तान रह गए हैं, क्योंकि कई दफा जब उन्हें महत्वपूर्ण फैसले लेने होते हैं तो वह धोनी की ओर देखते हैं और ऐसा लगता है मानो अभी भी धोनी के बिना अनुमति के चेन्नई सुपर किंग में एक भी पत्ता नहीं हिलता है.
यानी कि ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तान होने के बावजूद भी इस वक्त सारी बागडोर महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है.
आईपीएल की सबसे सफल टीम है सीएसके
चेन्नई सुपर किंग आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है जहां धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने पांच बार आईपीएल का टाइटल जीता है. अब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम छठी बार आईपीएल का टाइटल जीतने के इरादे से उतरना चाहेगी.
पिछले बार एक खिलाड़ी के रूप में ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन बेहद ही खास था जहां इस सीजन एक खिलाड़ी और बतौर कप्तान वह अपनी भूमिका अदा करना चाहेंगे. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीम में रविंद्र जडेजा, मथिसा पथिराना, शिवम दुबे और धोनी जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी मौजूद है.
धोनी ने कप्तानी के लिए जताया था भरोसा
आपको बता दे कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड को टीम की कमान सौंपी. धोनी को ऋतुराज पर भरोसा था. साथ ही साथ उन्होंने इस खिलाड़ी को आस्वस्त किया और कहा कि मैदान पर अपने फैसले खुद ले. धोनी ने उनसे कहा था कि वह उनकी मदद तभी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि फील्ड प्लेसमेंट 50-50 है.
आपको बता दे कि पिछले सीजन भी धोनी चेन्नई के लिए ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाए. ज्यादातर मौके पर उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.
Post a Comment