IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है जहां देखा जाए तो इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. इस बार देखा जाए तो आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए चार टीमे सबसे अहम दावेदार नजर आ रही है, जो इस बार बाजी मार सकती है.
हालांकि इन चार टीमों में पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का नाम शामिल नहीं है जिनका पत्ता इस बार साफ हो सकता है.
पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुके मुंबई इंडियंस इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में प्लेऑफ के लिए दावेदार नजर आ रही है, जहां इस बार की नीलामी के बाद देखा जाए तो टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.
आपको बता दे कि इस बार मुंबई की टीम में हार्दिक, रोहित के साथ-साथ बुमराह और सूर्यकुमार भी पूरी तरह से उपलब्ध है. साथ ही साथ ट्रेट बोल्ट, मिशेल सेंटनर और दीपक चाहर जैसे ऐसे खिलाड़ी है जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद ही शानदार था जहां एक से बढ़कर एक स्कोर टूर्नामेंट में खड़े किए और इस सीजन के लिए भी टीम के पास एक से बढ़कर एक खूंखार बल्लेबाज मौजूद है. टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और कप्तान पैट कमिंस जैसे मजबूत खिलाड़ी है जो टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाने के साथ ही मजबूत स्कोर तक पहुंचा सकते हैं. यही वजह है कि यह टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार नजर आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन पिछले साल कुछ खास नहीं रहा था जहां पिछले 17 सालों में एक बार भी टीम खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार देखा जाए तो टीम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है, जो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दावेदार है.
दिल्ली की टीम में जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेक्स, मिचेल स्टार्क और केएल राहुल जैसे दिग्गज शामिल है. केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए काफी अच्छी कप्तानी की है जिनसे दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी भी अच्छी उम्मीद कर रही होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दावेदार नजर आ रही है, जहां देखा जाए तो इस सीजन के लिए टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में भी शामिल किया है, जो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं.
Post a Comment