CT 2025,1st Semi Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ICC नॉकआउट मैचों का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया, जानें रिकॉर्ड और संभावित XI

 



Head to Head India vs Australia 1st Semi Final Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर रही थी औऱ ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच ही खेला।

पिच रिपोर्ट और मौसम

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अपनी धीमी पिच के लिए मशहूर है, जो आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है। टूर्नामेंट में पहले तीन मैच में कोई भी टीम इस मैदान पर 250 से ज्यादा रन का स्कोर नहीं बना पाई है। 

पहले सेमीफाइनल के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। खेल के पहले हाफ के दौरान तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जो शाम के बाद लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

दोनों टीमों का कैसा रहा है प्रदर्शन

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ की, फिर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया। आखिरी ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही, टीम के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े।  ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन का विशाल लक्ष्य हासिल किया। लेकिन साउथ अफ्रीका औऱ अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण मैच नहीं हुआ। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 151 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 और भारत ने 57 मैच जीते हैं। जबकि 10 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। वहीं सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो दोनों टीमें तीन बार टकराई है। जिसमें दो बार भारत और एक बार ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती है। 

हालांकि आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार 2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मैच में हराया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मात दी थी। 

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

चोटिल ओपनर मैथ्यू शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में एक रिजर्व ओपनर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का टीम मैनेजमेटं  कोनोली को XI में शामिल करने पर विचार कर सकता है। बता दें कि कोनोली स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। भारतीय टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है। 

संभावित XI 

भारत (संभावित XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया (संभावित XI): ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

कोहली रच सकते हैं इतिहास

कोहली अगर इस मैच में एक कैच पकड़ लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।  कोहली के अब 548 इंटरनेशनल मैच की 657 पारियों में 334 कैच हो गए हैं। इस लिस्ट में वह राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है, जिन्होंने 509 मैच की 571 पारियों में 334 कैच लिए हैं।
इसके अलावा अगर दो कैच पकड़ने हैं तो वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच के मामले में रिकी पोंटिंग (160 कैच) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने अभी तक इस फॉर्मेट में 159 कैच पकड़े है। 

0/Post a Comment/Comments