CT 2025 Final: फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई घोषित, रोहित, गिल, कोहली, अय्यर……..

 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (CT 2025 Final) के लिए टीम इंडिया क्वालीफाई कर चुकी है. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराने के बाद भारत को आखिरकार वह परिणाम मिला, जिसके लिए कई महीनों से खिलाड़ी मेहनत कर रहे थे. वैसे तो फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दारी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन टीम इंडिया इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी है. तो यह मुकाबला अब दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग 11 नजर आएगी.

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले से लेकर सेमीफाइनल तक भारतीय टीम अपनी विनिंग कांबिनेशन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. मगर फाइनल मुकाबले में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में मौका दिया जा सकता है, जिन्हें अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है. इसके अलावा भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी ज्यादा मजबूत है. ऐसे में रोहित शर्मा इसके साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.

इस दिन होगा खिताबी मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025 Final) का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि 9 मार्च को इस अंतिम मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत किससे होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रही है और इसी का नतीजा है कि टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया है.

पांचवीं बार फाइनल में टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (CT 2025 Final) तक टीम इंडिया पांचवीं बार पहुंची है. इससे पहले 2000, 2002, 2013 और 2017 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने यह करनामा दिखाया था. 2002 और 2013 में टीम इंडिया को चैंपियन बनने का मौका मिला था. ऐसे में वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले कप्तान रोहित शर्मा जरूर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेंगे.

फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. फाइनल मुकाबले के लिए अभी भारतीय स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है.

0/Post a Comment/Comments