Team India: टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ खिलाड़ियों को टीम में हमेशा मौका नहीं मिल पाता है, पर इस बीच देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जो लगातार फ्लॉप शो दिखा रहा है.
इसके बावजूद भी मैनेजमेंट इन्हें एक के बाद एक मौके दे रही है. इस खिलाड़ी को टीम में मौका देने के कारण जो इस मौका पाने के असली में हकदार है वह पीछे रह जा रहे हैं. अब इनके खिलाफ बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा.
Team India: खराब फॉर्म के बावजूद इस खिलाड़ी को मिल रहा मौका
केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं इसके बावजूद भी उनकी विफलता को देखते हुए उन्हें लगातार भारतीय टीम(Team India) में जगह मिल रही है. कई बार तो टीम प्रबंधन पर उनका जरूरत से ज्यादा साथ देने का आरोप भी लग चुका है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट में इतनी विफलता के बाद भी शायद ही कोई खिलाड़ी इतने लंबे समय तक टीम में बना रहा हो.
ऐसे में सोचने की बात यह है कि आखिर केएल राहुल के पास ऐसा क्या है जिस वजह से उन्हें जरूरत से ज्यादा सपोर्ट किया जा रहा है तो इसके पीछे जय शाह का बहुत बड़ा हाथ है जिस कारण पूरे साल राहुल खेलते नजर आते हैं.
भारत के पास मौजूद कई विकल्प
चैंपियंस ट्रॉफी में जब खराब फार्म के बावजूद भी केएल राहुल को मौका दिया गया तो इस पर और भी ज्यादा सवाल उठाया गया क्योंकि एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मैनेजमेंट के पास और भी कहीं विकल्प थे लेकिन जब कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बताया तो यह साफ समझ जा रहा है कि मैनेजमेंट भरपूर रूप से उन्हें अपना समर्थन दे रहा है.
यही वजह है कि लगातार खराब बल्लेबाजी और फ्लॉप शो के बावजूद भी टीम मैनेजमेंट का खेल राहुल पर अटूट विश्वास है, जिस कारण उन्हें कई अहम सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका मिल रहा है.
जल्द गौतम गंभीर लेंगे एक्शन
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर केएल राहुल के इस खराब फार्म को देखते हुए उन पर एक्शन ले सकते हैं और आने वाले मुकाबले में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. हालांकि इस दौरान केएल राहुल के पास शानदार फार्म में वापसी करने का अच्छा मौका है.
मौजूदा समय में भारत के पास ईशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत के रूप में शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प मौजूद है जो केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं.
Post a Comment