जिसने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा', उसके सपोर्ट में आए यूसुफ पठान की पार्टी के नेता; भारतीय कप्तान पर खड़े किए सवाल


Saugata Roy on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma इस समय दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच खेल रहे हैं। लेकिन भारत में उनको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है। जिसकी शुरुआत कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने की। अब शमा की टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और सांसद saugata roy ने शमा मोहम्मद के बयान का समर्थन किया है और रोहित शर्मा की फिटनेस और प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।

क्या कहा सौगत रॉय ने?

सौगत रॉय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं उनकी (शमा मोहम्मद) बात से सहमत हूं। रोहित शर्मा को लेकर आखिर कब तक नरमी बरती जाएगी? उन्होंने कभी-कभी शतक बनाया है, लेकिन ज्यादातर मौकों पर दो, पांच या दस रन ही बना पाते हैं। उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए।"

टीएमसी सांसद सौगत रॉय का यह बयान क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं!"

उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की। विरोध के बाद शमा मोहम्मद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। शमा ने सफाई भी दी, लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा।

वनडे में Rohit Sharma के आंकड़े

Rohit Sharma की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने जा रहा है। Rohit Sharma ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर 271 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 11,064 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं।

0/Post a Comment/Comments