Fans confused after seeing Rishabh Pant brother-in-law: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी इस समय खूब लाइमलाइट में है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद ऋषभ पंत बहन की शादी के लिए सीधे मसूरी पहुंचे थे। मसूरी में 12 मार्च को उनकी बहन साक्षी पंत ने बिजनेसमैन अंकित चौधरी से शादी रचाई। वहीं, इस शादी के बाद साक्षी पंत के पति अंकित चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैली हुई है, कि शादी की तस्वीरों में अंकित चौधरी की शक्ल बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही हैं, वे साक्षी पंत के पति लग ही नहीं रहे हैं। आप भी कन्फ्यूज हो गए होंगे कि शादी तो साक्षी और अंकित की हुई थी, फिर शादी के बाद अंकित चौधरी की शक्ल पर सवाल क्यों उठ रहे हैं, जानें क्या है पूरा माजरा।
ऋषभ पंत के जीजा को देख फैंस हुए कंफ्यूज
शादी के तुरंत बाद ऋषभ पंत के जीजा जी और साक्षी पंत के पति को लेकर सोशल मीडिया पर अजीब तरह की अफवाह फैली हुई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने शादी के बाद की फैमिली फोटो शेयर कर पूछा कि इनमें ऋषभ पंत कौन है?,दरअसल, उसके मुताबिक ऋषभ पंत और उनके जीजा जी, दोनों की शक्लें मिलती हैं।
एक अन्य फैन ने साक्षी पंत की शादी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि यह तस्वीर देखने के बाद मैंने सोचा कि ऋषभ पंत के भाई की शादी है। ( आपको बता दें कि ऋषभ पंत का कोई रियल भाई नहीं है)Rishabh Pant’s brother in law looks more Rishabh Pant than Pant himself. pic.twitter.com/gko0vyN2wo
— Gabbar (@GabbbarSingh) March 13, 2025
एक और फैन ने अंकित चौधरी की तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि यह क्या जादू है, ऋषभ पंत ब्रो इन लॉ ऋषभ पंत पर लागू एक फिल्टर दिखता है.. खुद ऋषभ पंत की तुलना में !!After seeing this picture, I thought Rishabh Pant’s brother was getting married😭 pic.twitter.com/4BUYSWrWlW
— Fenil Kothari (@fenilkothari) March 13, 2025
दरअसल साक्षी पंंत के पति अंकित चौधरी को लेकर फनी मीम्स वायरल हो रहा है, दूल्हे के गेटअप में आने के बाद अंकित के फेस की तुलना ऋषभ पंत से कर रहे है। शायद बियर्ड स्टाइल की स्टाइल की वजह से थोड़ा बहुत फेस मैच कर रहा हो। लेकिन ऋषभ पंत और अंकित चौधरी के फेस में काफी अंतर हैं। बहन की शादी के बाद ऋषभ पंत का अब सारा फोकस IPL पर होगा। इस बार वो अपनी नई टीम LSG के कप्तान हैं।What sorcery is this.. Rishabh Pants Bro in law looks one filter applied to Rishabh Pant ..than Rishabh Pant himself !! pic.twitter.com/OqFEuidn4y
— ROFL.Ai (@ROFL_India) March 13, 2025
एक टिप्पणी भेजें