आप किस बात के मुसलमान... सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने नहीं रखा रमजान का रोजा तो भड़के फैंस; खूब सुनाई खरी-खोटी

 


Fans Trolled Mohammed Shami For Skip Ramadan Fast: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक चल रहा है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।

Mohammed Shami की जहां एक तरफ उनकी शानदार गेंदबाजी की तारीफ हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर कई ट्रोल्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल्स ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि शमी ने रमजान का रोजा नहीं रखा और उनकी तुलना हाशिम अमला से कर रहे हैं, जिन्होंने मैच के दौरान रमजान का रोजा रखा था।

ट्रोल्स ने किया Mohammed Shami को ट्रोल

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स हैं जो मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "तुम कैसे मुसलमान हो? अगर रोजा नहीं रख रहे तो कम से कम रमजान की इज्जत तो करो।"

वहीं दुसरे यूजर ने लिखा, "हाशिम अमला की शानदार पारी से सीखें, जब उन्होंने रमजान के दौरान रोजा रखते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। मोहम्मद शमी की क्रिकेटिंग दुनिया में अमला की मेहनत, अनुशासन और विश्वास से प्रेरणा लें।"

फैंस ने किया शमी का सपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी के विकेट

मोहम्मद शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने अब तक 4 पारियों में 19.87 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती 7 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।

0/Post a Comment/Comments