Rachin Ravindra Indian: रचिन रवींद्र इस समय दुनिया के सबसे उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देते आए हैं। उन्होंने अपने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक ठोक डाला था। वो भारत के खिलाफ (IND vs NZ) मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। चूंकि उनका नाम हिन्दी भाषा में है, इसलिए अक्सर लोग सवाल पूछते हैं कि क्या रवींद्र भारतीय हैं?
क्या भारतीय हैं Rachin Ravindra?
Rachin Ravindra का जन्म 18 नवंबर, 1999 के दिन न्यूजीलैंड के वेलिंगटन शहर में हुआ था। वो वाकई में मूल रूप से भारतीय हैं, उनके माता पिता बेंगलुरु से आते हैं। दरअसल उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति पेशे से एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट रहे हैं और अपने युवा दिनों में बेंगलुरु में क्लब लेवल क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
रवींद्र का जन्म होने से 2 साल पहले यानी 1997 में उनके माता-पिता न्यूजीलैंड में सेटल हो गए थे। रचिन रवींद्र का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को मिलाकर बनाया गया है। राहुल से 'र' लिया गया और सचिन से 'चिन'। बता दें कि रचिन रवींद्र ने वेलिंगटन में महज 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
न्यूजीलैंड के लिए खेले हैं दो अंडर-19 वर्ल्ड कप
Rachin Ravindra ने 2 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 233 रन बनाए थे। 2018 वर्ल्ड कप के समापन के बाद ICC ने रवींद्र को दुनिया के सबसे उभरते हुए क्रिकेटरों में से एक बताकर सम्मानित किया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में गजब के हैं आंकड़े
Rachin Ravindra के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े गजब के है। वो अब तक 15 टेस्ट मैचों में 1,057 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 309 रन बनाने के साथ-साथ 13 विकेट भी लिए हैं। उनका वनडे करियर भी बहुत बढ़िया तरीके से आगे बढ़ रहा है, वो अब तक 27 वनडे पारियों में 1,088 रन बनाने के अलावा 18 विकेट ले चुके हैं।
Post a Comment