India vs Australia 1st Semi Final Champions Trophy 2025: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विराट कोहली के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।
सबसे ज्यादा कैच
कोहली अगर इस मैच में एक कैच पकड़ लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के अब 548 इंटरनेशनल मैच की 657 पारियों में 334 कैच हो गए हैं। इस लिस्ट में वह राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है, जिन्होंने 509 मैच की 571 पारियों में 334 कैच लिए हैं।
इसके अलावा अगर दो कैच पकड़ने हैं तो वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच के मामले में रिकी पोंटिंग (160 कैच) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने अभी तक इस फॉर्मेट में 159 कैच पकड़े है।
कुमार संगाकारा को पछाड़ने का मौका
कोहली ने 300 वनडे मैच की 288 पारियों में 14096 रन बनाए हैं। अगर वह 139 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। संगाकारा ने अपने करियर के 404 वनडे मैच की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं।
एक टिप्पणी भेजें