IPL 2025: खराब प्रदर्शन या टीम की हार खिलाड़ियों पर टीम मालिकों का गुस्सा — सही या गलत? जानें IPL को लेकर क्या है BCCI का नियम

  

आईपीएल 2025, टीम मालिकों का गुस्सा, खिलाड़ियों पर दबाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक नया ट्रेंड देखा गया है — टीम मालिकों का अपने कप्तान या खिलाड़ियों पर गुस्सा करना। हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का नाम इस ट्रेंड से जुड़ा है। 2024 के सीजन में उन्होंने केएल राहुल पर नाराजगी दिखाई थी और इस साल नए कप्तान ऋषभ पंत से असंतुष्टि जताई। सवाल उठता है कि क्या ऐसा करना उचित है? क्या आईपीएल के नियम टीम मालिकों को यह अधिकार देते हैं?

क्या कहते हैं आईपीएल के नियम?

आईपीएल की ओर से ऐसा कोई स्पष्ट नियम नहीं है, जो टीम मालिकों के व्यवहार को नियंत्रित करता हो। हालांकि, एक प्रोफेशनल और प्रतिष्ठित लीग के तौर पर यह उम्मीद की जाती है कि टीम के मालिक खिलाड़ियों के साथ पेशेवर ढंग से पेश आएं। किसी भी खिलाड़ी को बीच मैदान में शर्मिंदा करना या उसका मनोबल तोड़ना एक अनुचित कार्य माना जा सकता है।

कोच और टीम मैनेजमेंट का रोल

टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी कोच और टीम मैनेजमेंट की होती है। कोच, कप्तान और टीम प्रबंधन तय करते हैं कि किस खिलाड़ी को कब मौका देना है और किसे आराम देना है। ऐसे में टीम मालिक का बीच मैदान पर गुस्सा दिखाना खिलाड़ियों की मनोस्थिति को प्रभावित कर सकता है।

संजीव गोयनका का विवाद

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका आईपीएल के पिछले दो सीजन से चर्चा में रहे हैं। पहले केएल राहुल और अब ऋषभ पंत पर उनका गुस्सा कई फैंस को असहज कर गया। सवाल यह है कि क्या यह सही है? क्या टीम मालिक का यह अधिकार है कि वह खिलाड़ियों पर खुलेआम नाराजगी जाहिर करे?

0/Post a Comment/Comments