IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसे भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त है। जिसके बाद जल्द ही भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जानी है। जिसके लिए माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने अभी से 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल कर लिया है। तो आइए जानते हैं अंग्रेजों के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की संभावित स्क्वाड –
इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जुलाई 2026 में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें, यह श्रृंखला टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड का दौरा करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी नहीं करेंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या को महज 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए कप्तान नियुक्त किया गया और इसके बाद भारतीय टी20 टीम को नया लीडर मिल सकता है।
इन दो खिलाड़ियों की जोगी एंट्री
भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जुलाई 2026 में होनी वाली इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की एंट्री हो सकती है। आपको बता दें, गंभीर जबसे भारतीय टीम के हेडकोच बने है उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को कुछ खास मौका नहीं दिया है। ऋतुराज लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ऐसे में माना जा रहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। वही दुबे की बात करें तो उन्हें हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में मौका दिया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उनपर एक बार फिर से भरोसा जता सकता है। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते दिख सकते है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
Post a Comment