क्रिकेट के मैदान पर मौत की 17 दर्दनाक कहानियां! बॉल की एक चोट ने छीन ली जिंदगी, आखिरी नाम रोंगटे खड़े कर देगा!

 


Cricketers Died: क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो लोगों के जेहन में बस जाता है और वह उसे भूल नहीं पाते हैं। इनमें से कुछ अच्छी यादें और कुछ बुरी यादें भी होती हैं। फैंस खेल का मजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं तो कुछ टीवी के आगे बैठ जाते हैं। वहीं खेल-खेल के जोश में क्रिकेटर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी कीमत उनको जान से चुकानी पड़ती है।

बता दें कि क्रिकेट के मैदान से अब तक 17 खिलाड़ी (Cricketers Died) की जान जा चुकी है। जिसमें इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंडियन टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो मैदान में अपनी जान गंवा चुके हैं।

1.जेसपर विनाल

क्रिकेट (Cricketers Died) मैच के दौरान चोटिल होे पर जान गंवाने वाला ये पहला खिलाड़ी था। ये दुखद मुकाबला 28 अगस्त 1624 को खेला गया था। ससेक्स में खेले गए इस मैच में सिर पर बैट लगने से जैसपर विनाल का निधन हो गया था।

2.फ्रेडरिक

किंग जॉर्ज 2 कैरोलिन के बड़े बेटे फ्रेडरिक की क्रिकेट (Cricketers Died) में काफी दिलचस्पी थी। 20 मार्च 1751 में लंदन में एक मैच के दौरान फ्रेडरिक की चेहरे पर गेंद लगने से उनकी मौत हो गई थी। बता दें कि फ्रेडरिक किंग जॉर्ज 2 कैरोलिन के बड़े बेटे ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी रहे थे।

3.जॉर्ज समर्स

इंग्लैंड क्रिकेट (Cricketers Died) में जानलेवा मैच का तीसरा शिकार बने थे जॉर्ज समर्स। 29 जून का दिन और 1870 का साल था। मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा थी। इस दौरान सिर पर गेंद लगने से जॉर्ज समर्स की मौत हो गई थी।

4.एचपी लाइटन

कई बार बल्लेबाज का तेज शॉट खिलाड़ी (Cricketers Died) या अंपायर की जान पर बन आता है। इस मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। एचपी लाइटन की गेंद पर बल्लेबाज ने ऐसा शॉट लगाया कि गेंद वापस गेंदबाज के ही लग गई और उसे ऐसी चोट लगी कि उसकी जान ही चली गई। ये मैच साल 1872 में डर्बीशायर में खेला गया था।

5.क्लाउड विल्सन

मैच के दौरान सनस्ट्रोक भी किसी खिलाड़ी (Cricketers Died) की मौत का कारण बन सकता है। 29 जून 1881 को सरे में खेले गए मैच में क्लाउड विल्सन को सनस्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

6.फ्रेडरिक रैंडन

इंग्लैंड के खिलाड़ी (Cricketers Died) के सिर पर साल 1981 में लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी थी। इस चोट से फ्रेडरिक कभी नहीं उबर सके और उन्हें फरवरी 1883 में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

7.आर्थर एरलम

महज 17 साल की उम्र में गेंद इस खिलाड़ी (Cricketers Died) के लिए जानलेवा बन गई। ये मैच जुलाई 1921 में खेला गया था। आर्थर ने गेंद फेंकी जिस पर बल्लेबाज ने ऐसा शॉट मारा की उन सिर पर जाकर गेंद लगी। उन्हें बचाया नहीं जा सका।

8.एंडी डुकट

ये मुकाबला 23 जुलाई 1942 को खेला गया था। लंदन में खेले गए इस मुकाबले (Cricketers Died) में इंग्लैंड के एंडी डुकट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

9.लैन फॉली

मैच के दौरान इंग्लैंड (Cricketers Died) के लैन फॉली की आंख पर तेज गेंद लग गई थी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। ये मुकाबला 30 अगस्त 1993 को खेला गया था।

10.विल्फ स्लैक

ये मुकाबला गांबिया में खेला (Cricketers Died) जा रहा था और दिन था 15 जनवरी 1989 का। विल्फ स्सैक अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक वह गिर पड़े। शायद उन्हें हार्ट अटैक आया था इस वजह से उनका मैदान पर ही निधन हो गया।

11.माइकल एंसवर्थ

ये वाकया भी कम दर्दनाक नहीं था। 28 अगस्त 1978 को लंदन में मैच खेला जा रहा था। मुकाबले के दौरान अचानक ही माइकल एंसवर्थ (Cricketers Died) का निधन हो गया। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ।

12.अब्दुल अजीज

पाकिस्तान के अब्दुल अजीज 17 जनवरी 1959 को कराची में मैच के दौरान सीने में चोट लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी मौत हो गई।

13. रमन लांबा

भारतीय क्रिकेटर (Cricketers Died) रमन लांबा के निधन को भला कौन भूल सकता है। 20 फरवरी 1998 को ढाका में मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए गेंद उनके सिर पर लगी थी और इस खिलाड़ी की जान चली गई।

14. डर्बीशायर

डर्बीशायर में 1972 में खेले गए एक मैच के दौरान एचपी (Cricketers Died) लाइटन मौत बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शॉट पर हुई थी।

15. वसीम राजा

पाकिस्तान के क्रिकेटर (Cricketers Died) वसीम राजा को मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। 23 अगस्त 2006 को इंग्लैंड में खेले गए मैच के दौरान उनकी मौत हुई।

16. डैरन रैंडल

साउथ अफ्रीका के डैरेन रैंडल (Cricketers Died) की 27 अक्टूबर 2013 को ईस्टर्न केप मैं मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।

17. फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार (Cricketers Died) फिलिप ह्यूज की 27 नवंबर 2014 को खेले गए घरेलू मुकाबले के दौरान सिर पर तेज बाउंसर लगने से मौत हो गई थी।

0/Post a Comment/Comments