भारत को मिल चुका है जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज़, रणजी ट्रॉफी में 10 मीटर दूर उड़ा रहा है स्टंप

 


Ranji Trophy: इस वक्त देखा जाए तो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों की बहुत जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

आज हम ऐसे ही एक युवा धुरंधर खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं अब इस खिलाड़ी की तुलना भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से की जाने लगी है जो गेंदबाजी करने के दौरान अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की हवा टाइट कर देता है.

Ranji Trophy: भारत को मिला बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे हैं जिन्होंने रणजी में एक ऐसा कारनामा कर दिया है कि अब हर कोई उनका मुरीद हो चुका है.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल के खिलाफ फाइनल के तीसरे दिन इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करते हुए 88 रन देखकर तीन विकेट लिए और वह रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. दुबे की टर्न और बाउंस निकालने की क्षमता बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान करती है जिससे उन्होंने रणजी में अमिट छाप थोड़ी.

रणजी ट्रॉफी में किया ये कारनामा

गेंदबाजी के अलावा हर्ष दुबे ने बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जिन्होंने 17 पारियों में 472 रन बनाए. आपको बता दे कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इतिहास में एक ही सत्र में 450 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर के तौर पर उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे खिलाड़ी के रूप में एक विशेष क्लब में शामिल हुए हैं. सेमी फाइनल में भी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से खूब सूर्खियां बटोरी जिन्होंने इस सीजन का सातवां पांच विकेट हाँल हासिल किया.

खास क्लब में हुए शामिल

साल 2022 में हर्ष दुबे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था जो अभी तक एक सत्र में 60 विकेट से अधिक विकेट लेने वाले केवल 6 बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल है, जिसमें अमन, जयदेव उनादकट, बिशन सिंह बेदी, कंवलजीत सिंह और डोडा गणेश शामिल है.

इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी है और आगे टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार है. हर्ष दुबे ने लिस्ट ए के 20 मैंचो में 21 और 16 टी-20 मैच में 9 विकेट लिए हैं. वही बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास में 705 रन और लिस्ट ए में 213 रन बनाएं.

0/Post a Comment/Comments