IPL 2025: 27 करोड़ लेने वाले ऋषभ पंत को अब समझ आएगा प्रेशर! LSG में नहीं चलेगा दिल्ली कैपिटल्स वाला एटिट्यूड

 


Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी नई टीम बनाई है. आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे, लेकिन इस साल उनका पिछला वाला अंदाज इस टूर्नामेंट में नही चलेगा.

Rishabh Pant का Delhi Capitals वाला एटिट्यूड लखनऊ में नही होगा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का टीम मैनेजमेंट का ज्यादा हस्तक्षेप टीम के चयन में नही होता था, लेकिन लखनऊ के साथ ऐसा नही है. लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक संजीव गोयनका का टीम में काफी हस्तक्षेप रहता है, जिसका खुलासा एलएसजी का साथ छोड़ते समय केएल राहुल ने भी किया था. वहीं टीम के मालिक का पहले महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी विवाद चर्चा का विषय रहा है.

वहीं संजीव गोयनका का आईपीएल 2024 के दौरान केएल राहुल के साथ विवाद देखने को मिला था. इस दौरान लखनऊ के मालिक की काफी आलोचना हुई थी और बाद में रिपोर्ट्स आई कि केएल राहुल ने उसी समय लखनऊ सुपर जायंटस का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया था.

अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बार इसी टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में ऋषभ ओंट का दिल्ली कैपिटल्स वाला एटिट्यूड लखनऊ में नही चलेगा, उन्हें फ्रेंचाइजी को हर हाल में प्लेऑफ तक का सफर तय करना ही होगा.

जहीर खान ने बताया लखनऊ को आईपीएल की सबसे मजबूत टीम

लखनऊ सुपर जायंटस के मेंटोर जहीर खान ने अपनी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि ‘ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी के साथ टीम के पास डेविड मिलर, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, मयंक यादव, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. एलएसजी निश्चित रूप से आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार है. क्रिकेट प्रेमियों के प्यार और समर्थन से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे.’

आईपीएल 2025 के लिए Lucknow Super Giants की टीम

ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिच मार्श, राजवर्धन हैंगरगेकर, एरागोन कुलकर्णी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, आयुष बदोनी, अवेश खान, आकाश दीप, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, दिगवेश सिंह.

0/Post a Comment/Comments