भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर के मैदान में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजी ने एक बार फिर इंग्लैंड को जल्द ही समेट दिया. वही भारतीय टीम के लिए टी20 सीरीज में इंग्लैंड को एकतरफा हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर चुकी है.
हालाँकि अब वनडे सीरीज में कप्तान समेत पूरी टीम बदल चुकी है. इस मैच में 2 खिलाड़ी का रोहित ने डेब्यू कराया. यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा. पहले गेंदबाजी करने उतरी हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड को नचाया हालाँकि उन्होंने रन भी लुटाये और फिल साल्ट ने एक ओवर में उनको 26 रन मारा. इंग्लैंड 248 रन पर ऑलआउट हुई.
डेब्यू में पिटाई पर बोले हर्षित राणा
डेब्यू में 3 विकेट चटकाने के बाद हर्षित राणा ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, “यह मेरा सपना था. मैंने खुद को इसके लिए तैयार किया और कड़ी मेहनत की. मैंने शुरुआत में सही लेंथ पर गेंद नहीं फेंकी लेकिन जैसे ही मैंने उसे सही किया तो मुझे इसका इनाम मिला. वे (बल्लेबाजों) कुछ जगह बनाना चाह रहे थे, यही कारण है कि मैं स्टंप्स पर गेंदबाजी करता रहा. यह थोड़ी दो गति वाली पिच है. उनमें से कुछ अच्छे से आ रहे हैं, कुछ थोड़ा रुक रहे हैं. हमने स्टाइल में वापसी की. यह अच्छा स्कोर है और हम इसका पीछा कर सकते हैं.”
‘एक ओवर में 26 रन लगते ही रोहित ने कहा तू..’
हर्षित राणा ने पहले ओवर में 11 रन दिए इसके बाद मेडन फेंका था लेकिन उनके तीसरे ओवर से फिल सॉल्ट ने 26 रन ठोका. इस पर हर्षित ने बोलते हुए कहा कि, “‘शुरुआत में मेरी पिटाई हुई. लेकिन आइडिया यही था कि एक निश्चित लैंथ पर गेंद कराई जाए. लेकिन रन जाने के बाद भी मैं इस पर डटा रहा. वे जगह मिलने पर बाजू खोल रहे थे तब रोहित ने मुझसे कहा कि स्टंप्स की लाइन में बॉलिंग करूं.’
एक टिप्पणी भेजें