India vs Pakistan: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अपनी पारी के दौरान सबसे तेज 14000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने हारिस रऊफ द्वारा डाले गए पारी के 13वें की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर यह कीर्तिमान बनाया। कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके जडे।
दुनिया के तीसरे क्रिकेटर
कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 14000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (18426 रन) और कुमार संगाकारा (14234 रन) ही उनसे आगे हैं।
सबसे तेज 14000 वनडे रन
कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनान का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होंने 287 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 350 पारियों खेली थी। खास बात है कि तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ही अपने 14000 रन पूरे किए थे।
एक फ़ॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
कोहली का वनडे में यह 51वां शतक है औऱ इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़ने का कारनामा किया है।
रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 547 मैच की 614 पारियों में 27503 रन हो गए हैं, वहीं पोंटिंग के नाम 560 मैच की 668 पारियों में 27483 रन दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें