भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में अपने बल्ले से धमाल मचाकर क्रिस गेल (Chris Gayle) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जैसे महान खिलाड़ियों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं। आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इन्हीं रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जो कि आगामी समय में किंग कोहली के हो सकते हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया का पहला मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार, 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा।
टूट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाज़ हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश के लिए 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं।
बात करें अगर विराट कोहली की तो वो इस लिस्ट में फिलहाल 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाकर 11वें पायदान पर हैं। ऐसे में अगर वो साल 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 263 रन बना लेते हैं तो क्रिस गेल को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएंगे और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
रिकी पोंटिंग को पछाड़ सकते हैं किंग कोहली
टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 545 मैचों में 27381 रन बना चुके हैं। ऐसा करते हुए कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं। हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट के पास ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का मौका है।
रिकी पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 560 मैच खेलकर 27483 रन बनाए थे। वो विराट से सिर्फ 102 रन आगे हैं। यही वजह है कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही ये फासला खत्म करके उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18426 रन) और कुमार संगाकारा (404 मैचों में 14234 रन) पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
14000 ODI रन पूरे करने के करीब हैं कोहली
ये भी जान लीजिए कि विराट ODI फॉर्मेट में अपने 14000 रन पूरे करके बेहद करीब हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए अब सिर्फ 37 रनों की दरकार है। विराट बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मैच में ही ये कारनामा कर सकते हैं। ऐसा करने वाले विराट दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ने ही इस करिश्मे को अंज़ाम दिया है।
Post a Comment