क्या श्रेयस अय्यर के कमबैक से खुश नहीं हैं शुभमन गिल!, गंभीर से सिफारिश कर इस खिलाड़ी की करवाई वापसी

 


Shreyas Iyer: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मगर लगता है कि टीम के शेष खिलाड़ी उनके इस अच्छे प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं हैं और हर हाल में उन्हें कटक वनडे से बाहर करना चाहते हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

Shreyas Iyer से खुश नहीं हैं गिल?

गौरतलब है कि विराट कोहली घुटने की चोट के कारण नागपुर वनडे में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनके स्थान पर शुभमन गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद गिल ने साफ किया कि विराट रविवार को कटक में खेले जाने वाले वनडे में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसका मतलब है कि किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा और वो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हो सकते हैं।

अय्यर ने दिखाया था अच्छा प्रदर्शन

30 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मुश्किल समय में आकर शानदार पारी खेली थी। 19 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिर जाने के बाद अय्यर ने अकरम अंदाज में अंग्रेजों की कुटाई की। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इस शानदार पारी के बावजूद उनका कटक वनडे में खेलना तय नजर नहीं आ रहा है।

होना पड़ेगा बाहर

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा के साथ वनडे प्रारूप में शुभमन गिल पारी का आगाज करते हैं। मगर विराट कोहली के चोटिल होने के बाद नागपुर में भारत को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल ने ओपन किया और गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की। हालांकि जायसवाल अपने डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 22 गेंदों में 3 चौकों के साथ 15 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में उन्हें कटक में भी खुद को साबित करने का मौका दिया जा सकता है और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक मैच के लिए ब्रेक मिलने की संभावना है।

0/Post a Comment/Comments