जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को मिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, सचिन-अश्विन को भी किया गया सम्मानित

 


BCCI Awards Winners: मुंबई में आज बीसीसीआई की ओर से नमन अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इस खास समारोह में बीसीसीआई ने 2024 में भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले प्लेयर्स को सम्मानित किया जा रहा है। इसमें जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज के अलावा उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है। दाएं हाथ के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में कई सारे अवॉर्ड्स जीते हैं, लेकिन बीसीसीआई द्वारा मिला ये खास सम्मान सचिन को हमेशा याद रहेगा।

जसप्रीत बुमराह का भी रहा जलवा

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में भी वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इस कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने बुमराह को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

बता दें कि बुमराह ने 2024 में 21 मुकाबले खेले थे और 13.76 की औसत से 86 विकेट झटके में सफल रहे थे। इस दौरान वह 5 बार फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए थे।

वूमेंस कैटेगरी में ये अवॉर्ड भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना के हिस्से में आया है। मंधाना ने 2024 में वनडे फॉर्मेट में बल्ले से जमकर रन बरसाए थे। बीसीसीआई ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 उनको शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है।

रविचंद्रन अश्विन को भी मिला खास अवॉर्ड

पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई का खास अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को पाने के बाद अश्विन काफी खुश नजर आए।

बता दें कि अश्विन की गिनती भारत के सबसे सफल क्रिकेटर्स में होती है। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने 750 से अधिक विकेट झटके। BGT के दौरान किसी को भी भनक नहीं थी कि अश्विन इस तरह से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। लेकिन बाद में फैंस ने उनके फैसले का सम्मान किया था। 

0/Post a Comment/Comments