Suryakumar Yadav: साल 2023 में एशिया कप खेला गया था। जो कि वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था। वहीं इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। जिसकी मेजबानी भारत के पास है। लेकिन, इस बार एशिया कप वनडे नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों भारत की कमान संभाल रहे है। लेकिन खबरें आ रही है कि सूर्या की कप्तानी से जल्द छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह एशिया कप में कोई और खिलाड़ी भारत की अगुवाई करता नजर आएगा।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से होगी छुट्टी!
भारतीय टीम इन दिनों टी20 फॉर्मेट में युवाओं की टीम बन चुकी है। या यूं कह ले कि भारतीय टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस प्रारूप में भारत का नेतृत्व कर रहे है।
लेकिन कप्तान बनने के बाद से सूर्या लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। नाही घरेलू क्रिकेट में उनसे रन बन रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट सूर्या को कप्तानी से हटा सकता है।
एशिया कप में ये खिलाड़ी संभलेगा जिम्मेदारी
एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी से छुट्टी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद BCCI टी20 फॉर्मेट में नए कप्तान के नाम पर विचार कर सकती है। खबरों की माने तो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सूर्या की जगह नए कप्तान बन सकते है। और वो ही एशिया कप में भारत की अगुवाई करते नजर आ सकते है। वही उपकप्तानी की बात करे तो मैनेजमेंट अक्षर पटेल पर भरोसा जाता सकती है।
एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
Post a Comment