Sarfaraz Khan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. अभी टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई की उड़ान भरनी है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से शुरू होगी जो 9 मार्च तक खेला जायेगा.
भारतीय टीम जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से वापस आएगी तो भारतीय टीम को आईपीएल खेलना है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त होंगे, टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आयेंगे, लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) समेत कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अभी तक अनसोल्ड रहे हैं.
Sarfaraz Khan रहे थे आईपीएल 2025 में अन्सोल्ड
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है. इस दौरान सरफराज खान को जब भी मौका मिला उन्होंने लगातार रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद शानदार था. सरफराज खान को उनके पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नही मिला.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सिर्फ 75 लाख की बेस प्राइस पर अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन फिर भी उन्हें कोई खरीददार नही मिला. हालांकि आईपीएल 2025 से पहले सरफराज खान को लेकर अब बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सरफराज खान आईपीएल 2025 में अब खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेल सकते हैं सरफराज खान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सरफराज खान इस साल आईपीएल में अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. सरफराज खान अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
सरफराज खान ने अपना अंतिम आईपीएल 2023 में खेला था, पिछले सीजन भी सरफराज खान अनसोल्ड रहे थे. अब आईपीएल 2025 में भी वो अन्सोल्ड हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.
सरफराज खान ने आईपीएल में अब तक कुल 3 टीमों के लिए 40 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 23 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स के लिए आरसीबी के खिलाफ उन्होंने एक अर्द्धशतकीय पारी भी खेली है.
Post a Comment