चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ पानी पिलाते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा नही देंगे 1 भी मैच में मौका

 


आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम दुबई रवाना हो गई है. भारतीय टीम (Team India) यहाँ अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से खेलने वाली है, वहीं टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम अब इन मुकाबलों के लिए दुबई पहुंच चुकी है. कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 फाइनल कर ली है.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अपने पसंदीदा खिलाड़ी हैं, लेकिन इस दौरान 1 खिलाड़ी ऐसा है, जिसे कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर किसी भी मैच में प्लेइंग 11 में मौका नही देंगे.

ICC Champions Trophy 2025 में सिर्फ पानी पिलाते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है. इस बात की पुष्टि खुद कोच गौतम गंभीर कर चुके हैं. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद ये साफ कर दिया था कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी पहली पसंद केएल राहुल हैं, ऋषभ पंत को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही भारत और इंग्लैंड सीरीज में एकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्हें किसी भी मैच में प्लेइंग 11 में मौका नही मिला, जबकि जो खिलाड़ी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का हिस्सा नही हैं उन्हें भी 1 मैच खेलने को मिला. हालांकि ऋषभ पंत बेंच पर ही बैठे नजर आए.

अब भारतीय कोच गौतम गंभीर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका नही मिलेगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.

0/Post a Comment/Comments