2 साल से बिना टेस्ट खेले टॉप ग्रेड में शामिल है ये बूढ़ा खिलाड़ी, एक मैच खेले बिना BCCI से ऐंठ रहा है करोड़ों

 


BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। यह अपने खिलाड़ियों को मोटी मैच फीस के अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भी करोड़ों पैसा देता है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 4 ग्रेड में बांटा गया है और इनमें शामिल खिलाड़ियों को हर हाल में यह पैसा दिया जाता है। भले ही वे साल भर कोई मुकाबला न खेलें। इस नियम का फायदा एक भारतीय खिलाड़ी जमकर उठा रहा है और दो साल से बिना टेस्ट मैच खेलें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के करोड़ों रूपये ऐंठ रहा है।

यह खिलाड़ी उठा रहा है फायदा

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले दो वर्षों से बीसीसीआई  (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में B ग्रेड का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि उन्हें बोर्ड उन्हें वार्षिक रूप से 3 करोड़ रुपये दे रहा है। मगर इसके बावजूद सूर्या केवल टी20 इंटरनेशनल तक सीमित हैं। खासतौर पर रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने बिलकुल जोर नहीं दिया है। यही वजह है कि पिछले दो सालों से उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और निकट भविष्य में भी उन्हें मौका मिलना काफी कठिन दिखाई दे रहा है।

अब तक खेला है केवल 1 टेस्ट

34 साल के सूर्यकुमार यादव ने अब तक अपने टेस्ट करियर में केवल एक टेस्ट मैच खेला है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2023 में नागपुर में डेब्यू का मौका मिला। मगर यहां वे कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके और इसके बाद उन्हें दोबारा नहीं आजमाया गया। सूर्या ने भी घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से कुछ खास अच्छा नहीं किया, जिसके बाद उनकी क्षमता पर भी सवाल उठाए गए। बहरहाल वे केवल टी20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

ऐसा रहा है करियर

सूर्यकुमार यादव के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेलें 83 टी20 मुकाबलों में 167.07 के स्ट्राइक रेट से 2598 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा 37 वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 अर्धशतकों की सहायता से केवल 773 रन बनाए हैं। वहीं, अपने एकमात्र टेस्ट की एक पारी में सूर्या ने 8 रन बनाए।

0/Post a Comment/Comments