भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG T20I) के बीच बुधवार, 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार, 11 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी हुई है, वहीं आईपीएल में प्रभावित करने वाले केकेआर के यंग बॉलर हर्षित राणा (Harshit Rana) को भी स्क्वाड में चुना गया है।
मोहम्मद शमी की हुई वापसी
34 वर्षीय मोहम्मद शमी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में ODI वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। इस टूर्नामेंट के दौरान वो घुटने की इंजरी से काफी परेशान थे जिसके कारण उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। इस इंजरी से उभरने में उन्हें बेहद लंबा समय लगा, हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट खेलकर अपनी फिटसेन साबित की है और अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं।
हर्षित राणा को भी मिला टी20 इंटरनेशनल का टिकट
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेलने वाले यंग फास्ट बॉलर हर्षित राणा को भी टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का टिकट मिला है। हाल ही में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी खेलते नज़र आए थे हालांकि वहां दो मुकाबलों के बाद उन्हें बेंच पर बिठा दिया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
एक टिप्पणी भेजें