Pakistan Super League: वैसे तो दुनिया में एक ही क्रिकेट लीग खेली जाती है लेकिन जब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की बात होती है तब इंडियन प्रीमियर लीग का नाम सबसे पहले आता है और इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग भी है जिस कारण इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा ही वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय रही है लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं। पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग की जहां पर पाकिस्तान सुपर लीग में कई ऐसी अजीब घटनाएं देखने को मिली जिस कारण एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सरेआम बेइज्जती हुई है।
PSL में टेक्नोलॉजी फेल
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के टूर्नामेंट का आयोजन खुले आसमान के नीचे रखा गया है इस के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक बार फिर से पोल खुल गई है और वर्ल्ड क्रिकेट में खूब बेइज्जती हो रही है। इसके अलावा जब पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी स्पीच देने के लिए आते हैं तब तकनीकी खखामी के कारण माइक बंद हो जाता है। इसी के साथ पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट आयोजन में चीफ गेस्ट से भी एक बड़ी भूल हो गई और वह पाकिस्तान सुपर लीग की जगह इंडियन प्रीमियर लीग बोल बैठे। जिसके पास सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना हो रही है।
Gems of PSL draft:
1. Event looks like a circus
2. Presenter smoking live on-air
3. Chief Guest mistakenly says IPL
4. Mics not working, people screaming
5. Players names and photos mismatched
6. Event hosted in total darkness in 2022
Aur inhe Champions Trophy host karni he 😭 pic.twitter.com/t2c9NZ3uw6
— Johns (@JohnyBravo183) January 13, 2025
सरेआम होती दिखी स्मोकिंग
Gems of PSL draft:
1. Event looks like a circus
2. Presenter smoking live on-air
3. Chief Guest mistakenly says IPL
4. Mics not working, people screaming
5. Players names and photos mismatched
6. Event hosted in total darkness in 2022
Aur inhe Champions Trophy host karni he 😭 pic.twitter.com/t2c9NZ3uw6
इसी के साथ पाकिस्तान सुपर लीग की एक और घटना काफी ज्यादा चर्चा में रही थी जब पाकिस्तान सुपर लीग के लाइव टेलीकास्ट के दौरान प्रेजेंटर को सरेआम स्मोकिंग करता हुआ देखा गया था। इसके अलावा लाइव टेलीकास्ट में खिलाड़ी और उनके नाम के बीच गड़बड़ी देखने को मिली क्योंकि जिंबॉब्वे के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा की फोटो के नीचे आजम खान का नाम लिखा था।
Post a Comment