भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई में खेला गया, टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को आज 165 रन ही बनाने दिया. इंग्लैंड की टीम के लिए आज भी सिर्फ जोस बटलर ही 45 रन बना सके. वहीं दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर ब्रायडन कार्से रहे जिन्होंने 17 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.
भारतीय टीम जब इंग्लैंड द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो तिलक वर्मा (Tilak Varma) और वाशिंगटन सुंदर को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को नही छु सका. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 72 रनों की पारी खेली, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 26 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने ये मैच 4 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
IND vs ENG टी20 में रिकॉर्ड की हुई बारिश
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गये दूसरे टी20 में रन तो ज्यादा नही बने फिर भी रिकॉर्ड की बारिश देखने को मिली. दूसरे टी20 में दोनों टीमों के 17 विकेट गिरे, इस दौरान कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर एक नजर.
2. तिलक वर्मा पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, जिन्हें पिछले 4 पारियों से कोई बल्लेबाज आउट नही कर सका है, इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था, जो लगातार 3 पारियों में नाबाद रहे थे.
3. पिछले 3 टी20 में भारतीय स्पिनर्स बनाम इंग्लिश बल्लेबाज
4. हैरी ब्रूक बनाम गुगली (लेग स्पिनर्स द्वारा टी20I में)
5.वरुण चकवर्ती ने टी20 में जब से भारत के लिए वापसी की है, उनका प्रदर्शन
Post a Comment