भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को निर्धारित 20 ओवरों में 132 रनों पर आलआउट कर दिया, इस दौरान इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाया उन्होंने 44 गेंदों में 68 रन बनाए.
इंग्लैंड (IND vs ENG) के 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी अर्द्धशतक (79 रन) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के 19 एवं संजू सैमसन (Sanju Samson) के 26 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गये इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपने तूफानी पारी की बदौलत रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने आज 2 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है, वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है.
आइए देखते हैं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गये इस पहले टी20 में कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड बने. नजर डालते हैं आज पहले टी20 में बने रिकॉर्ड पर एक नजर.
1.इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
2.सूर्यकुमार यादव और जोफ्रा आर्चर का अब तक 8 पारियों में आमना-सामना हुआ है, इस दौरान 28 गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने 29 रन बनाए हैं और जोफ्रा आर्चर ने उन्हें 3 बार आउट किया है.
3.वरुण चकवर्ती ने टी20 में जब से भारत के लिए वापसी की है, उनका प्रदर्शन
4. इडेन गार्डन में जोस बटलर का टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, उनकी पिछली कुछ परियां
5. भारत में स्पिन के खिलाफ लिविंगस्टोन का प्रदर्शन
6. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
7. आज अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 68 रन बाउंड्री से बनाए हैं, अभिषेक शर्मा ने 86.07% रन बाउंड्री से बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गये मैच में 91.53% रन बाउंड्री से बनाए थे. रोहित शर्मा ने इस दौरान 118 में से 108 रन बाउंड्री से बनाए हैं.
8.टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा जीत (फुल मेंबर नेशन में)
Post a Comment