IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जीत लिया 140 करोड़ भारतीयों का दिल, सिडनी टेस्ट न खेलने पर कही ये दिल जीतने वाली बात

 


Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और अपना अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेल रही है, जहां टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं, इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं. रोहित शर्मा ने अपने आप को इस मैच से बाहर रखा है. इसके बाद से ये सवाल उठने लगा था कि क्या रोहित शर्मा का ये अंतिम टेस्ट मैच होगा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बाहर होने की असली वजह बताई है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को 5वें टेस्ट मैच में मौका दिया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक में इसके पीछे की वजह बताई है. रोहित शर्मा ने कहा कि उनके बल्ले से रन नही निकल रहा था, इसी वजह से मैंने 5वें टेस्ट मैच से बाहर रहने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने सोचा अगर मेरे बल्ले से रन नही निकल रहे हैं, तो किसी ऐसे बल्लेबाज को मौका दिया जाए जो टीम इंडिया के लिए रन बना सके.

स्टार स्पोर्ट्स के होस्ट ने रोहित शर्मा से दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान पूछा कि आपको 5वें टेस्ट मैच से ड्राप किया गया है या आपने आराम लेने का फैसला किया है? इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि इनमे से कुछ भी नही है. रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसा कुछ नही है, मैंने सोचा किसी इन्फॉर्म बल्लेबाज को मौका दिया जाए जो रन बना सके.

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को मिला मौका

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को 5वें टेस्ट मैच में मौका मिला. शुभमन गिल ने इस मैच की पहली पारी में 64 गेंदों में 20 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में भी वो कुछ खास कमाल नही कर सके, दूसरी पारी में शुभमन गिल के बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले, इस दौरान गिल ने 15 गेंदों का सामना किया.

रोहित शर्मा की तरह शुभमन गिल भी कुछ खास नही कर सके हैं, रोहित शर्मा के बल्ले से जहां 5 पारियों में 31 रन निकले थे, तो वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 5 पारियों में 91 रन निकले हैं. शुभमन गिल इस पुरे सीरीज में 1 भी अर्द्धशतकीय पारी नही खेल सके हैं.

0/Post a Comment/Comments