क्या शादी से पहले ही युजवेंद्र चहल को धोखा दे रही थी धनश्री वर्मा? दुनिया के सामने आई बड़ी सच्चाई

 


Dhanashree: टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी एवं डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबर इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है। दोनों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान या सफाई जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया में दोनों एक दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं, जो काफी हद तक रिपोर्ट्स की पुष्टि करता है। इसी बीच धनश्री (Dhanashree) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। वे शादी से पहले ही चहल को धोखा दे रही थी।

चहल को धोखा दे रही थी Dhanashree

दरअसल, युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई, जिसमें धनश्री (Dhanashree) किसी अन्य पुरुष के साथ काफी करीब नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ने मैचिंग आउटफिट भी पहना हुआ है जो उनके बीच किसी रिश्ते की तरफ इशारा करता है।

फोटो में नजर आ रहा यह शख्स बॉलीवुड कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोटो ‘झलक दिखला जा’ के बाद की पार्टी के दौरान खींची गई थी। शादीशुदा होने के बावजूद धनश्री का इस तरह तस्वीर खिंचवाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा और वे तरह – तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

क्या कहना है फैंस का?

फैंस के अनुसार धनश्री वर्मा और प्रतीक उटेकर का रिश्ता काफी पुराना है। दोनों ही एक दूसरे के साथ लम्बे समय तक रोमेंटिक रिश्ते में रहे। मगर जब युजवेंद्र चहल ने धनश्री (Dhanashree) को प्रपोज किया तो संभावित रूप से उन्होंने चहल के फेम का इस्तेमाल करने का फैसला लिया। अब धनश्री काफी नाम कमा चुकी और उन्होंने तलाक लेने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, कुछ प्रशंसकों का कहना है कि इसी वजह से शादी के 4 साल बाद भी उन्होंने कोई बेबी प्लान नहीं किया।

2020 में हुई थी शादी

युजवेंद्र चहल 2020 में धनश्री वर्मा (Dhanashree Varma) से डांस क्लासेज लिया करते थे और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद उन्होंने 8 अगस्त 2020 को सगाई का फैसला लिया और 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में धूम-धाम से शादी कर ली। मगर शादी के दौरान 7 जन्मों की कसम जाने के महज 4 साल के बाद ही एक दूसरे से अलग होने जा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments