पाकिस्तान को हराकर वाहवाही लूट लोगे…’ ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा


 Team India: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही थी अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है जहां पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहद शर्माकर का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया पर अपना गुस्सा निकाला है।

टीम इंडिया पर भड़के कैफ

मोहम्मद कैफ ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर दिए बयान में कहा “23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर भारत को बहुत वहा वाई मिलेगी और हर कोई कहेगा कि हम व्हाइट-बॉल क्रिकेट में चैंपियन टीम हैं। लेकिन अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहता है तो हमें एक टेस्ट टीम बनानी होगी, सीमिंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा। सच्चाई यह है कि हम सिर्फ व्हाइट-बॉल में दबंग हैं। हम बहुत पीछे हैं। अगर हमें डब्ल्यूटीसी जीतना है, तो खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में टर्निंग ट्रैक पर खेलना होगा, सीमिंग ट्रैक पर अभ्यास करना होगा, अन्यथा हम जीत नहीं पाएंगे।”

गौतम गंभीर पर उठ रहे सवाल

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सफर बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है और टीम इंडिया एक से बढ़कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना रही है भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में अपने घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करवाया। इसके अलावा भारतीय टीम को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जिस कारण गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments