‘रोहित के संन्यास का समय आ गया है…’ हिटमैन को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

 


Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट जगत के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक है और रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा का रिटायरमेंट नजदीक आ रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चौक आने वाला बयान दिया है रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही है।

रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की चल रही खबरों पर अपना बयान दिया है जहां पर रवि शास्त्री ने कहा “वह अपने करियर पर फैसला लेंगे, लेकिन अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो मुझे जरा भी हैरानी नहीं होगी क्योंकि उनकी उम्र बढ़ रही है, घट नहीं रही। टीम में शामिल होने के लिए कुछ अन्य युवा खिलाड़ी भी हैं जैसे शुभमन गिल और वह अभी टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। वह बेंच पर बैठकर क्या कर रहे हैं। मुझे रोहित के संन्यास की घोषणा से हैरानी नहीं होगी, लेकिन यह उनका फैसला है।”

तेजी से चल नहीं संन्यास की अटकलें

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं। रोहित शर्मा की उम्र काफी हो चुकी है। इसके अलावा रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर इस समय बिल्कुल भी शानदार नहीं जा रहा है और रोहित शर्मा लगातार आलोचना झेल रहे हैं मैदान पर भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।

0/Post a Comment/Comments