Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। जिस कारण भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख करना पड़ा है। ऋषभ पंत काफी लंबे समय पर रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि इसी बीच ऋषभ पंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऋषभ पंत ने ऐसा कुछ किया है जिस कारण उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
फैंस से मिले ऋषभ पंत
रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला चल रहा है जहां पर इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे हैं। इस दौरान दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत ने फैंस से मुलाकात की है और कई फैंस को ऑटोग्राफ दिया है इस दौरान एक फैन ऋषभ पंत के लिए सम्मान दिखाते हुए उनके पैर छूने लगता है। इसके बाद ऋषभ पंत तुरंत पीछे हट जाते हैं और उसकी तरफ झुक जाते हैं और उसे पैर छूने से मना करते हैं। इसके बाद उसे फैन को ऑटोग्राफ देते हैं।
दिल्ली के लिए खेल रहे पंत
रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में सौराष्ट्र के खिलाफ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए दोनों पारियों में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करेंगे इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने हैं।Rishabh Pant Giving Autographs To The Fan's ❤️🤗 #rishabhpant #ranjitrophy2025 pic.twitter.com/IFdFiykZVA
— Amlesh (@amlesh_17) January 23, 2025
Post a Comment