Gautam Gambhir: टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। खासतौर पर टेस्ट सीरीज में भारतीय खेमे को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई उनके ऊपर कड़ा एक्शन ले सकती है। इसी क्रम एक पूर्व खिलाड़ी ने भी गंभीर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें ढोंगी करार दिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –
पूर्व खिलाड़ी ने खोला गंभीर के खिलाफ मोर्चा
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल के विधानसभा सदस्य मनोज तिवारी ने न्यूज़ 24 को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही विदेशी कोच को लेकर उनके ढोंग का भी भंडाफोड़ किया। मनोज ने कहा कि हेड कोच बनने से पहले गंभीर ने विदेशी स्पोर्टिंग स्टाफ को लेकर जो बाते कही थी, उन्हें उन्होंने अपने कार्यकाल में भी लागू नहीं किया।
क्या बोले मनोज?
39 साल के मनोज तिवारी ने कहा, ” गंभीर ढ़ोंगी इंसान हैं, क्योंकि जो वो कहते हैं वो करते नहीं है। उन्होंने कहा था कि जितने भी विदेशी कोच हैं, जो आईपीएल में कोचिंग के लिए आते हैं या टीम इंडिया के कोच बनते हैं, उनका टीम के प्रति कोई इमोशन और फीलिंग नहीं होती। इन लोगों को नहीं लेना चाहिए। ये लोग आते हैं अपना मजा करते हैं, पैसा लेते हैं और चले जाते हैं।”
“लेकिन जब खुद गंभीर (Gautam Gambhir) को सपोर्ट स्टाफ चुनने का वो मौका मिला, तो उन्होंने दो – दो विदेशी कोच रख लिए। उन्होंने इंडियन स्पोर्ट स्टाफ की मांग क्यों नहीं की। क्यों उन्हें रयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल को लाना पड़ा। ये सब दिखता है आंखों के सामने। इसलिए मैं उन्हें ढ़ोंगी बोल रहा हूं, मैं उन्हें करीब से जानता हूं।”
गंभीर पर लिया जाएगा एक्शन
गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया के प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारत ने लम्बे अरसे के बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज में हार झेलनी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हुए वाइट वाश ने तो फैंस को झकझोर कर रख दिया। वहीं, टीम इंडिया का लगातार पांचवी बार बीजीटी जीतने का सपना भी टूट गया। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अच्छा नहीं कर पाता है, तो गंभीर के ऊपर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें