BGT में मिली हार के बाद टूटे केएल राहुल, इतने महीनों के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, BCCI से ली लम्बी छुट्टी

 


KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी समाप्त हो चुकी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 3 – 1 के अंतर से अपने नाम की और भारत को आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से भी बाहर कर दिया है। टीम इंडिया के लिए इस श्रृंखला में बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन। मगर केएल राहुल (KL Rahul) अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने मुश्किल हालातों में काफी रन बनाए। ऐसे में इस हार का उन्हें दुःख भी काफी ज्यादा हुआ है और अब वे लम्बी छुट्टी लेने जा रहे हैं।

इतने महीने क्रिकेट नहीं खेलेंगे

केएल राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। वे विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में कर्नाटक के लिए भी नहीं खेलेंगे। इसके अलावा राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनका 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा था। यही वजह है कि उन्होंने खुद ही छुट्टी के लिए अर्जी डाल दी है। हालांकि, वे 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा

32 साल के केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत काफी अच्छी की थी। मगर आखिरी मुकाबला आते – आते उनकी फॉर्म में भी गिरावट देखने को मिली। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने 26, 77 रन बनाए। वहीं, एडिलेड में राहुल के बल्ले से 37, 7 रन निकले। ब्रिस्‍बेन टेस्ट में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और 84 एवं 4* रन की पारी खेली। हालांकि, मेलबर्न से उनके प्रदर्शन में गिरावट शुरू हो गयी। यहां उन्होंने पहली पारी में 24 रन बनाए, तो दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, अंतिम टेस्ट में राहुल 4 और 13 रन बनाकर ढेर हो गए।

तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए। इस दौरान राहुल के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले। टीम इंडिया के लिए टॉप रन स्कोरर यशस्वी जायसवाल रहे। उन्होंने 391 रन बनाए। जबकि दूसरे पायदान पर 298 रन बनाने वाले नितीश कुमार रेड्डी रहे।

0/Post a Comment/Comments